Tallest woman की लंबाई बनी मुसीबत

PICS: दुनिया की सबसे लंबी युवती को मिली नई जिन्दगी

ऐसे हुई सर्जरी: सर्जरी टीम में कुल 16 एक्सपर्ट्स शामिल थे. इसमें 11 डॉक्टर जबकि पांच पैरामेडिकल स्टॉफ थे. डॉ. सूरी के अलावा न्यूरों सर्जरी के हेड डॉ. वीएस शर्मा, डॉ. अमित, डॉ. ऋषभ पसरीचा. इंडोक्रानोलॉजी यूनिट के प्रमुख डॉ. निखिल टंडन, डॉ. अमिताभ नायर. एनीस्थिसिया विभाग के डॉ. पीके विठ्ठल, डॉ. एच चतुव्रेदी, डॉ. आरएस चौहान, डॉ. केशव, डॉ. वरुन शामिल थे. सर्जरी तीन चरणों में की गई.

 
 
Don't Miss